Barh

Apr 08 2023, 19:18

मेधा आश्रम में आज बालिका एवं महिला स्वस्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 बाढ़ नगर के लंगरपुर रोड में अवस्थित मेधा आश्रम स्कूल में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में "बालिकाओं और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक कार्यशाला" का आयोजन किया गया. 

जिसमें डॉ. मेधा कुमारी ने छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं होने के कारण महिलाओं की जान भी जा रही है। हमारा देश सर्वाइकल कैंसर में पहले नंबर पर हैं, इसलिए मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता न रखने पर बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। यह संक्रमण कभी-कभी यूटरस तक भी पहुंच जाता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करें।

महिलाएं व लड़कियां स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से ही लापरवाह रही हैं। जानकारी के अभाव में कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। कामकाजी या घरेलू महिलाओं, पढ़ाई कर रही किशोर वय की बच्चियों को अपने काम छोड़कर घर बैठने की आवश्यकता नहीं, सही जानकारी और सुविधा सहुलियत की व्यवस्था हो तो यथावत जिम्मेवारियों का निर्वहन कर सकती हैं।

इस कार्यशाला में सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज की, पुरुषों का प्रवेश वर्जित रखा गया।

अंत में विद्यालय परिवार ने सामुहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया.

Barh

Apr 08 2023, 19:16

बाढ़: जलगोविंद स्थित मुखियापति अरविंद कुमार उर्फ भगत के घर पर पुलिस ने की छापेमारी


बाढ़: थाना क्षेत्र के जलगोविंद स्थित मुखियापति अरविंद कुमार उर्फ भगत के घर पर बीती देर रात लखीसराय की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से गहन छापेमारी की।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगत के पास एके-47 हथियार उपलब्ध है, परंतु जब छापेमारी की गई, तो पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। इससे धानुक समाज में आक्रोश है।

 लोगों का कहना है कि सिर्फ परेशान और तंगो-तबाह करने के लिए सरकार के द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है।

Barh

Apr 08 2023, 19:16

बाढ़ के बिचली मलाही में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व जहानाबाद सांसद का कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत


बाढ़: बिचली मलाही में शनिवार को जहानाबाद सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव चंदेश्वर चंद्रवंशी का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 बता दें कि वो पटना से लखीसराय एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में वे बिचली मलाही में थोड़ी देर के लिए रुके, जहां चंद्रवंशी समाज के लोगों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी जी के सामंजस्य से चल रही है और जिस तरह से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है, आने वाले चुनाव में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा। 

हालांकि बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में केंद्र सरकार अड़ंगा भी लगा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली जो राशि है, वह समय पर विमुक्त नही की जाती है तथा बिहार को विकास हेतु कोई राशि भी मुहैया नहीं कराया जा रहा।

 बिहार में दंगे के बारे में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में जो दंगे हुए वो सुनियोजित थे तथा व्यवस्थित ढंग से दंगा करवाया गया था, लेकिन हम धन्यवाद देते हैं मोदीजी को और यहां के प्रशासन को कि समय रहते बहुत जल्द दंगे को भड़कने से पहले रोक दिया गया, अब कहीं कुछ नही है, चारो तरफ शांति है। 

जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना से समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों को जरूर फायदा होगा। इससे सरकार को भी विकास करने में सुविधा होगी, किस मद में कितना खर्च करना है? इसलिए जातीय जनगणना समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। 

मौके पर जदयू के अशोक चंद्रवंशी, अरुण कुमार, रणधीर कुमार, डॉक्टर शोभा सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Barh

Apr 08 2023, 19:06

बाढ़: नाजायज टैक्स वसूली के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने किया NH31 जाम


बाढ़ के ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों ने रेलवे के स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा नाजायज टैक्स वसूली के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। 

आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया तथा नारेबाज़ी इंकलाब जिंदाबाद करते हुए NH 31 पर पहुंच गए। जहाँ उन्होंने सड़कों पर एक जगह जमा होकर दोनों तरफ के यातायात को बाधित कर दिया और नाजायज टैक्स वसूली के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर बाढ़ थाना की पुलिस पहुंची तथा समझा - बुझा कर जाम को हटाया गया तथा यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया। इस अवसर पर गरीबों तथा किसान मजदूरों के हिमायती शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी ई रिक्शा चालकों के पक्ष लेते नज़र आये।

 वहीं ई रिक्शा चालक संघ के महासचिव सुजीत कुमार ने कहा कि बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में ही दो टैक्स लिया जा रहा है, एक तो नगर परिषद को टैक्स दे रहे हैं तथा दूसरा अवैध वसूली रेलवे के द्वारा काटा जा रहा है। 

उसने यह भी कहा कि वसूली के खिलाफ सूचना पहले ही पुलिस प्रशासन को दे चूके हैं, ग्रामीण एस पी को भी सूचना दे चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार का समझौता या परिणाम नही आया है। अत्यधिक और नाजायज वसूली के कारण हमलोगों की भूखों मरने की नौबत हो गयी है। इसलिए सड़कों पर उतरना पड़ा है।

Barh

Apr 08 2023, 19:05

बाढ़: "बूंद बूंद है जीवन" नुक्कड़ नाटक के जरिए जल के महत्व बताते हुए जल बचाने के लिए किया गया प्रेरित

बाढ़: एनटीपीसी बाढ़, पटना के तत्वावधान में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कलाकारों ने जल संरक्षण के विषय को लेकर "बूंद बूंद है जीवन" नुक्कड़ नाटक के जरिए जल के महत्व बताते हुए जल बचाने के लिए प्रेरित किया। 

बड़े दिलचस्प एवं मनोरंजक अंदाज से पुण्यार्क कला निकेतन के अक्षय कुमार, अभिषेक आनंद, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, सन्नु कुमार, गुलशन, राहुल रंजन चतुर्वेदी, बिट्टू, विभीषण एवं प्रियंका श्रीवास्तव ने विजय आनंद के निर्देशन में नाटक के माध्यम से पानी का जरूरत के हिसाब से उपयोग तथा पानी बचाने के लिए प्रेरित किया।जल के संचय, संरक्षण से ही मानव जीवन की रक्षा संभव है। जल की अनावश्यक बर्बादी नहीं होने दे। जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होना होगा और सामूहिक प्रयास करना होगा।

 जल अमूल्य है, जल ही जीवन है। हमें अधिक से अधिक पानी को बचाना चाहिए। हमें जरूरत के हिसाब से ही इसका उपयोग करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक करने के पश्चात पुण्यार्क कला निकेतन के कलाकारों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों के शपथ भी दिलाई। 

इसके पूर्व मिलन मेले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी बाढ़ के महाप्रबंधक का आगमन स्वागत धुन की संगीत पर हुआ, जिन्होंने ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किये। तत्पश्चात् बिहारी लोक नृत्य समा चकैया का आयोजन पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के द्वारा,आसिफ,इमरान तथा अपराजिता की अगुआई में किया गया। 

इस पूरे कार्यक्रम में एनटीपीसी बाढ़ के वरीय पदाधिकारी स्वाति वर्मा, विजय कुमार, तिवारी जी,देवराज,पुष्कर,अजय प्रसाद सहित एनटीपीसी के कर्मचारियों और आसपास के लोग भी मौके पर मौजूद रहकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

Barh

Apr 07 2023, 11:16

बाइक से मोबाइल झपट्टा मारने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बाढ़ : बाढ़ में सप्ताह पहले बाजीतपुर रोड में शाम ढलते ही मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश के द्वारा एक पुलिस के जवान का ही मोबाइल झपट्टा मारकर फरार हो गया था। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के जांच के बाद बांध रोड एरिया से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह बाइक चला रहा था और उसका एक दोस्त जो कि विकास नगर इलाके का रहने वाला है उसने मोबाइल झपट्टा मारा था। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने अपराध में शामिल मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

वही गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज दिया है। वही दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। 

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में झपट्टा मारकर मोबाइल ले भागने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 07 2023, 11:15

मोकामा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना, महज पांच मिनट के अंदर संबोधन को करना पड़ा खत्म

बाढ़ : अनुमंडल के मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में महोत्सव के आखिरी दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य भाजपा नेताओं को लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

आक्रोशित लोगों ने सम्राट चौधरी को मंच पर देखना नही चाहे और जमकर बवाल काटा। लोगों की शिकायत है कि चिराग पासवान समर्थकों ने हंगामा भी किया। इस आक्रोश को देखते हुए भाजपा नेताओं ने महज पांच मिनट तक ही भाषण दिया।

इसके पूर्व चिराग पासवान को महोत्सव में आये लोगों ने बिहार का सीएम बनाने का नारा भी लगाया,मगर सम्राट चौधरी के महोत्सव में पहुँचते ही भारी हंगामा किया।

मौके पर मौजूद पटना जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदेश भाजपा नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला और पटना रवाना किया।

गौरतलब है कि पिछले साल भी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर रोड़ेबाजी की घटना हुई थी।इस साल अधिकारियों की मुस्तैदी से रोड़ेबाजी की घटना तो नहीं हुई,मगर चिराग पासवान के समर्थकों ने बवाल खड़ा कर दिया।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 07 2023, 11:13

नामी गिरामी डिटर्जेंट पाउडर का डुप्लीकेट माल बेचने के दौरान वाहन हुआ जप्त

बाढ़ : बाढ़ थाने की पुलिस ने डिटर्जेंट पाउडर से लदी एक पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है। गाइड डिटर्जेंट पाउडर के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके कंपनी के कॉपीराइट करते हुए नवादा जिला के एक कारोबारी करीब 6 महीने से उनके प्रोडक्ट का नाम लेकर डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर मार्केट में बेच रहा है।जबकि बेचने का अथॉरिटी हमें है।

सूचना पर बाढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास से वाहन जप्त कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। 

गाइड कंपनी के कर्मचारी डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए इसकी लिखित शिकायत दे रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है वाहन को जप्त कर लिया गया है। उस पर डिटर्जेंट पाउडर की खेप लदी हुई है मम्मी का अनुसंधान जारी है।

बाढ़ से ब्रजकिशोर पिंकू

Barh

Apr 05 2023, 16:15

बाढ़ नगर परिषद में 2 दिनों से चल रहे सफाई कर्मियों का हड़ताल हुआ खत्म

बाढ़ : बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मी ठेका प्रथा के अंतर्गत सफाई का काम करने साथ ही समय पर पैसे नहीं देने एवं पैसे में कटौती करने की बात को लेकर लगातार दो दिनों से हड़ताल पर थे। 

मंगलवार की सुबह नगर उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि शंकर विद्यार्थी ने नगर परिषद पहुंचकर सफाई कर्मियों के नेता से बातचीत की और उन्हें नगर परिषद के द्वारा मिलने वाले हर सुविधा एवं उचित पैसे की दिए जाने की बात पर हड़ताल को खत्म करवाने का काम किया। जिसको लेकर सफाई कर्मी काफी खुश नजर आए। 

सफाई कर्मियों ने युवा नेता पर विश्वास करते हुए अपना हड़ताल वापस ले लिया, जिसके चलते इलाके की साफ-सफाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

Barh

Apr 05 2023, 16:04

बाढ़ अनुमंडल में मद्य निषेध विभाग के छापेमारी के क्रम में 17 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद


बाढ़ : अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग के द्वारा विभिन्न थाना अंतर्गत शराबी तथा शराब माफियाओं के खिलाफ गहन छापेमारी की गई। जिसमें कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

जिसमें एक व्यक्ति को बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद से एक व्यक्ति को 1 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि 16 लोगों को शराब पीने के मामले में ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार किया गया।  

सभी गिरफ्तार लोगों को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ ड्रोन एवं मोटरबोट से छापेमारी के क्रम में दरियापुर दियारा एवं ढीबर दियारा में 4500 किलो जावा महुआ तथा 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

इस बात की जानकारी मद्य निषेध विभाग के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दी।